भागलपुर, 15 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भागलपुर जिला टीम की घोषणा बासुकीनाथ की कप्तानी में कर दी गई है। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता मो हसन खान, चयनकर्ता मो मेहताब मेहंदी व जयंतो राज की देखरेख में चयन प्रक्रिया संपन्न कराया गया। टीम की घोषणा भागलपुर के सचिव प्रोफेसर मनोज कुमार ने किया । मेहताब मेहंदी , मोहम्मद फारूक आजम , मोहम्मद हसन खान, डॉ जयशंकर ठाकुर और डॉ आनंद कुमार मिश्रा मौजूद थे । सभी खिलाड़ी बेगूसराय के लिए रवाना हो चुके हैं। भागलपुर जिला हेमंत ट्रॉफी क्रिकेट टीम के कोच मोहम्मद हसन खान को बनाया गया है। मंगलवार का मैच भागलपुर बनाम बांका (16-04-2024).
खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित है।
बासुकीनाथ( कप्तान )
विकास यादव ( विकेट कपर)
आनंद कुमार
सचिन कुमार
सूर्यवंश
मयंक चौधरी
अभिषेक कुमार
कुणाल पीयूष राज
सचिन भारद्वाज
अमन कुमार सिंह
रकछे़ंद्र रुद्र
विवेक कुमार
मोहम्मद अहसान राजा
भानु कुमार