भागलपुर, 13 मार्च। बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन से भागलपुर ने नॉक आउट दौर के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
अंतिम लीग मुकाबले में भागलपुर ने बांका को 150 रन से हराया। पिछले तीन मैचों से दोनों टीमें अजेय रहते हुए 12 अंक हासिल की थीं। नॉकआउट में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को जीत जरूरी थी जिसमें मेजबान भागलपुर ने बाजी मारी।
बैटिंग में भागलपुर की ओर से सचिन भारद्वाज (75 रन), मयंक कुमार (64 रन) और सचिन कुमार (नाबाद 74) ने अर्धशतक जमाये। नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भागलपुर का जलवा गेंदबाजी में चला और उन्होंने चार विकेट अपने नाम किये। भानू कुमार का भी इस जीत में अहम योगदान रहा। उसने टॉप ऑडर के बैटर पुनीत यादव, राघवेंद्र प्रताप को आउट किया जबकि विनीत चौधरी को विकेट पर ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया।
बांका की ओर से पुनीत यादव ने 91 और राघवेंद्र प्रताप ने 44 रन की पारी खेली जो बेकार चल गई। क्वार्टरफाइनल में भागलपुर का मुकाबला सेंट्रल जोन के विजेता बेगूसराय से होगा। बेगूसराय भी अपने पूल में अजेय रहा है।
स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में खेले गए मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 50 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 344 रन बनाये। भागलपुर की ओर से सचिन भारद्वाज ने 75 रन, सचिन कुमार ने 74 रन और मयंक चौधरी ने 64 रन का योगदान दिया।
बांका की ओर से राशिद ने 2 विकेट, हिमांशु ने 3 विकेट और पुनीत यादव ने 1 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 34.4 ओवर अपने 10 विकेट खोकर 194 रन ही बना पाई और मैच को हार गई। बांका की ओर से पुनीत यादव ने91 रन और राघवेंद्र प्रताप ने 44 रन का योगदान दिया।
भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने चार विकेट , भानु कुमार ने तीन विकेट और अभिषेक ने दो विकेट चटकाए और इस तरह भागलपुर ने यह मैच 150 रन से जीत लिया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के एमडी शाहिद अख्तर और अमरेंद्र पांडे थे। स्कोरिंग के भूमिका मे बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे।
मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, टीम फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अर्जुन कुमार, ऑब्जर्वर मोहम्मद रहमतुल्लाह, डॉ विश्वनाथ, सचिव प्रो मनोज कुमार, मो मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
भागलपुर : 50 ओवर में 7 विकेट पर 344 रन, सचिन भारद्वाज 75,मयंक चौधरी 64,बासुकीनाथ 13,अंजीत प्रसाद 28,सचिन कुमार नाबाद 74,सूर्यवंश 38, अतिरिक्त 46, मोहम्मद राशिद राजा 2/36, हिमांशु सिंह 3/49, नवनीत सरसवत 1/62, पुनीत यादव 1/4
बांका : 34.4 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट पुनीत यादव 91,राघवेंद्र प्रताप सिंह 44, हिमांशु सिंह 27,राशिद रजा 19, सचिन 4/32,भानू कुमार 3/49, अभिषेक कुमार 2/42