भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भागलपुर जिला टीम का सेलेक्शन ट्रायल 7 व 8 दिसंबर को स्थानीय सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। भागलपुर को अंगिका जोन में रखा गया है। बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी।
भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि इस चयन ट्रायल में उन्हीं खिलाड़ियों को भाग लेने दिया जाएगा, जो पिछले साल भागलपुर जिला के लिए हेमन ट्रॉफी खेल चुके हैं या उस टीम के 16 सदस्यीय सदस्य खिलाड़ी रहे हो एवं जिला ‘ए’ डिवीज़न क्रिकेट लीग खेलने वाले 8 टीमों के उन तीन खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल होने दिया जाएगा, जिन्हें क्लब के सचिव ट्रायल देने के लिए अधिकृत करेंगे। जिला ‘ए’ डिवीजन क्रिकेट लीग में खेलने वाली आठों क्रिकेट क्लब के सचिवों को अपने-अपने क्लब से तीन खिलाड़ियों को ही ट्रायल के लिए अधिकृत करना है। ट्रायल में आने वाले सभी खिलाड़ियों को व्हाइट यूनिफॉर्म में आना है। साथी अपना किट बैग भी लाना है। सभी खिलाड़ियों को तय समय पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के डॉ. जयशंकर ठाकुर को रिपोर्ट करना है।






