भागलपुर, 27 जनवरी। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर भागलपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज हुआ। टीएनबी क्रिकेट क्लब और रंधीर वर्मा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आकर टाई पर समाप्त हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीएनबी क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 29.5 ओवर खेलते हुए 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की बल्लेबाजी में राकेश काजू ने 30 रन, रितेश कुमार ने 25 रन और राजेश भारती ने नाबाद 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रंधीर वर्मा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में रितेश भारती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि एम.डी. शोएब इमाम ने 3 विकेट हासिल किए।
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंधीर वर्मा क्रिकेट क्लब की टीम ने भी जबरदस्त संघर्ष दिखाया और 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी, जिससे मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। टीम के लिए अभिनेक अंकुश आर्या ने 32 रन, हर्ष ने 24 रन और ओम केशव ने 21 रनों का योगदान दिया, जबकि आयुष 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीएनबी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में रितेश भारती ने 4 विकेट तथा राहुल बिश्वनाथ कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए।
इस रोमांचक मुकाबले का उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण, जीएसटी जॉइंट कमिश्नर ललित कुमार, बीडीसीए के उपाध्यक्ष सुबीर मुखर्जी, सचिव डॉ. जयशंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ. विश्वनाथ, कोषाध्यक्ष मेहताब मेहंदी सहित सुजीत कुमार केसरी, बैद्यनाथ मिश्रा, राहुल सिंह, सुमन सिंह, नवीन सिंह और रंजन कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रंधीर वर्मा क्रिकेट क्लब के एम.डी. शोएब इमाम और टीएनबी क्रिकेट क्लब के रितेश भारती को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबला टाई रहने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक प्रदान किया गया।