भागलपुर। विजेता क्रिकेट क्लब तेलघी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का दूसरा लीग मैच BS Sport cricket club भागलपुर बनाम खगड़िया के बीच खेला गया। भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया।
भागलपुर की ओर से विकास चार्ली 42, राजेश भारती ने 38, अंकुश ने 28 और शैलेंद्र ने 24 रन की उपयोगी पारी खेली।
जवाब में खगड़िया की टीम 88 रनों पर ऑल आउट हो गई। खगड़िया की ओर ललित ने 23 रन बनाया।
भागलपुर के कन्हैया को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन खरीक दक्षिणी के जिला परिषद कुमकुम देवी जी ने किया। साथ में गगन चौधरी, आलोक राज, मुन्ना टाईगर, सौरभ, अमित, मनीष मौजूद थे।
निर्णायक की भूमिका में कुमार साकेत एवं कुमार साजन थे। कमेंट्री केशव और आजाद अंसारी एवं स्कोरिंग शुभम कर रहे थे।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में मारूति, मंगल, रंजीत एवं क्रिकेट क्लब के अन्य खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला मेजबान तेलघी बनाम कटिहार के बीच खेला जायेगा।