भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में चल रही जिला क्रिकेट सुपर लीग के पहले बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भागलपुर क्रिकेट क्लब ने यूथ कॉर्नर को 2 विकेट से पराजित कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूथ कॉर्नर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना पायी।
राहुल कुमार ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। अमन ने 22 रन बनाए। गोविंदा और सचिन ने दो-दो विकेट लिये। सुजीत, आदित्य और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिये।
115 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर क्रिकेट क्लब ने 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया और फाइनल में जगह बनाई। आदित्य आनंद ने नाबाद 31 रन बनाए। सचिन कुमार ने 26 रन बनाए। बासुकीनाथ ने 6 ओवर में 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिये। विनय और अमन ने दो-दो विकेट लिये। राहुल ने एक विकेट लिया। शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल नवीन क्रिकेट क्लब और यूसीसी के बीच खेला जाएगा।
अंपायर की भूमिका विवेक और शुभम ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, उपाध्यक्ष पी.के. सिंह, संयोजक मो. फारूक आजम, जगदीश शर्मा, बीसीसीआई कोच संजय कुमार, बैद्यनाथ मिश्रा, गुड्डू पांडे, करुण सिंह आदि उपस्थित थे।