भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे चंदन कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल में भागलपुर क्रिकेट क्लब ने भागलपुर क्रिकेट एकेडमी को 38 रनों से हराया।
भागलपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 177 रन बनाये। सचिन कुमार ने 70 रन, आनंद सिंह ने 41 रन, आदित्य ने नाबाद 24 रन रन बनाये। अब्दुल हमीद ने 4 ओवर 32 रन 1 विकेट चटकाये।

जवाब में भागलपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन बनाये। सिद्दीकी ने 48, अंकुश ने 46 रन बनाये। गोविंदा ने 4 ओवर 12 रन देकर 3, रोशन ने 4 ओवर 20 रन देकर 3,सचिन कुमार ने चार ओवर 31 रन देकर 2 विकेट विकेट चटकाये। सचिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कल सुबह 7:30 बजे से यूसीसी बनाम बड़ापुरा के बीच खेला जाएगा वही चौथा क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर के सत्र 11:30 बजे से यूथ कॉर्नर बनाम टीएनबी सी पूनम के बीच खेला जाएगा






