भागलपुर। भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित क्वाड्रेंगुलर टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लू इलेवन और ग्रीन इलेवन ने जीत हासिल की।
पहला मैच ब्लू इलेवन बनाम रेड इलेवन के बीच खेला गया। रेड इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों का लक्ष्य रखा। रेड इलेवन की ओर से रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। कुणाल पीयूष राज ने 18 रन बनाया। ब्लू इलेवन की ओर से रोशन ने तीन विकेट लिए और शहाबुद्दीन ने दो विकेट चटकाये।
105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू इलेवन की टीम 18.4 ओवर 9 विकेट पर 105 रन बना लिए। ब्लू इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में बासुकीनाथ ने सर्वाधिक 36 रन और शहाबुद्दीन ने 28 रन, समर जींन आदित्य ने 18 रन का योगदान दिया। रेड इलेवन की ओर से रिजवान ने 3 विकेट और अभिषेक और बिहारी ने दो-दो विकेट लिये। ब्लू इलेवन ने रेड इलेवन को 1 रनों से पराजित किया। आज के मैन ऑफ द मैच शहाबुद्दीन रहे।
दूसरा मैच ग्रीन इलेवन बनाम येलो इलेवन
येलो इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। ग्रीन इलेवन ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाये। ग्रीन इलेवन की ओर बल्लेबाजी में गौरव ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। सचिन ने 43, मयंक ने 22 रनों का योगदान दिया।
येलो इलेवन की ओर से सिद्दीकी और सूर्या ने दो-दो विकेट लिये। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो इलेवन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। येलो की ओर से सिद्दीकी ने सर्वाधिक 28 गेंद में 26 और शेखर 24 रन बनाए। ग्रीन इलेवन की ओर से आर्यन ने 4, टुनमुन और सचिन ने दो-दो विकेट लिये। ग्रीन इलेवन ने येलो इलेवन को 26 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच सचिन कुमार ग्रीन इलेवन रहे।