भागलपुर, 18 सितंबर। भागलपुर यूथ एसोसिशन के तत्वावधान में स्थानीय टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में चल रहे भागलपुर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कर्णगढ़ किंग्स की भिड़ंत परबत्ती पैंथर्स के साथ होगी। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा।
बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कर्णगढ़ किंग्स ने तिलकामांझी टाइटंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरदीप साह ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल में समय पर कुप्पाघाट नाइट के पर्याप्त खिलाड़ी के नहीं पहुंचने के कारण परबत्ती पैंथर्स को वाकओवर दे दिया गया।
इस पूर्व पहले सेमीफाइनल में कर्णगढ़ के कप्तान सचिन भारद्वाज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तिलकामांझी की टीम 15 ओवरो में 9 विकेट पर 88 रन का स्कोर बना सकी। टीम की ओर से राकेश काजू ने सर्वाघिक 28 रन बनाए। गौरव ने 23 रनों का योगदान दिया। बाकी कोई बल्लेबाज दहाई के अंक में प्रवेश नहीं कर सके। गेंदबाजी में कर्णगढ़ की ओर से बिहारी ने दो विकेट लिए। भोला, राहुल व साकेत को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्णगढ़ किंग्स की टीम ने 14वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया और मैच पांच विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से अच्छी ओपनिंग साझेदारी सिचन व गोलू के बीच में हुई। गोलू ने सर्वाधिक 25 रन कर्णगढ़ की ओर से बनाए। सचिन भारद्वाज ने 12 रन बनाए। वीरू ने अंतिम ओवरों में उपयोगी 14 रन बनाए। कृष्णा ने 10 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में कर्णगढ़ की ओर से पंचम ने दो विकेट लिए जबकि रिजवान व जोएब को एक-एक विकेट मिला। टूर्नामेंट आयोजन समिति के संयोजक डा. अमित कुमार वर्मा ने गोलू को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया।