पटना। प्रगति सिंह (नाबाद 53 रन और तीन विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत भागलपुर बांबर्स ने राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में भागलपुर बांबर्स ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए सोमवार को खेले गए मैच में लखीसराय लायंस को 116 रनों के भारी अंतर से पराजित किया। भागलपुर की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि लखीसराय लायंस की यह लगातार तीसरी हार है।
भागलपुर बांबर्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में लखीसराय लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 64 रन ही बना सकी।
राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में एसएसपीएल के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में भागलपुर बांबर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। प्रगति सिंह के नाबाद 53 रनों की मदद से भागलपुर बांबर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाये।
भागलपुर की ओर से रुपा कुमारी ने 47 गेंदों में चार चौकों की मदद से 38,प्रीति कुमारी ने 32 गेंदों में सात चौकों की मदद से 38, हर्षिता भारद्वाज ने 6 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 13,प्रगति सिंह ने 29 गेंदों में पांच चौकों व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 53 और श्रुति गुप्ता ने नाबाद 8 रन बनाये।
लखीसराय लायंस की ओर से इशिका रंजन ने 40 रन देकर 2 और प्रियंका कुमारी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में लखीसराय लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 64 रन बनाये। शैली ने 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19,स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 17 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने।
भागलपुर बांबर्स की ओर से सोनी कुमारी ने 14 रन देकर 2,प्रगति सिंह ने 10 रन देकर 3, निवेदिता भारती ने 7 रन देकर 1, श्रद्धा सक्सेना ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये।
आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भागलपुर बांबर्स के प्रगति सिंह को दिया गया।






