बेतिया। सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार का मैच पश्चिमी चंपारण फुटबॉल क्लब बेतिया एवं एमएस क्लब जोगिया के बीच खेला गया जिसमें पश्चिमी चंपारण फुटबॉल क्लब 5-0 से विजयी हुआ।
आज के मैच के मुख्य अतिथि गोरख प्रसाद मस्ताना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुबोध वर्मा, सचिव डॉ इन्तेसारुल हक, राम बालक यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, अफरोज अहमद, जलील अहमद, धीरेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव इकबाल सबा, वकार उल इस्लाम, उपेंद्र किशोर प्रसाद, कोतैबा कैसर, मुन्ना जी, शमीम अख्तर, सुश्री शमीम आरा, नवीन उत्पल आदि उपस्थित थे। मैच का बेस्ट 22 का पुरस्कार संयुक्त सचिव सबा इकबाल के सौजन्य से दिया गया।