बेतिया। शहर में खेले गए अंडर-19 ट्रायल मैच प्रेसिडेंट इलेवन व सचिव इलेवन के बीच खेला गया जिसमें सचिव इलेवन ने प्रेसिडेंट इलेवन को तीन विकेट से हराया।
प्रेसिडेंट इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। गौतम ने 35, आमिर ने 31, शाहिद ने 15 रन बनाये। मुमताज ने 10 रन देकर दो, मुकेश ने 23 रन देकर दो, और गौतम गोविंद ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में सचिव इलेवन ने 28 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आकाश ने 30, संदीप ने 25 और विकेक ने 22 रन बनाये। आदर्श ने 36 रन देकर दो, दिनेश ने 28 रन देकर एक और अखलाख ने 24 रन देकर एक विकेट चटकाये।
21
previous post