बीपी रॉयल्स के गुड्डू बने मैन ऑफ द सीरीज बरौनी के अतुल प्रकाश बने मैन ऑफ द मैच
बेगूसराय में होगा खेल का विकास और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर खेलें यही मेरी तमन्ना है: अरविंद कुमार वर्मा
बेगूसराय। बेगूसराय प्रीमियर लीग खिताब बरौनी सुपर किंग्स ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में बरौनी सुपर किंग्स ने बीपी रॉयल्स को नौ रन से हराया।

टॉस बरौनी सुपर किंग्स के कप्तान दानिश आलम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में बरौनी सुपर किंग्स ने 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। अतुल प्रकाश ने 42 और सरवन ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया।
बीपी रॉयल्स की ओर से वासुदेव ने चार वहीं गुड्डू और मनीष ने दो-दो विकेट झटके।
बीपी रॉयल्स की टीम 20 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई। बीपी रॉयल्स की ओर से मंटू मौर्या ने 28 और शुभम कुमार ने 25 रन बनाए।

बरौनी सुपर किंग्स की ओर से निधि और रोहन ने दो-दो विकेट झटके। शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए अतुल प्रकाश को मैच का खिताब दिया गया।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, ईश्वर अस्पताल के निदेशक संजय कुमार, अलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्य, पूर्व महापौर संजय कुमार, सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, श्याम नंदन सिंह, पन्नालाल, रूपक कुमार मौजूद थे।

आगत अतिथियों का स्वागत बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत पासवान, बीपीएल के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल, संयुक्त सचिव निराला, प्रेम रंजन पाठक, जहीर खान, राजीव रंजन कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा, चंचल कुमार, जावेद जाफरी, जोंटी कुमार मौजूद थे। मंच संचालन क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

