पटना, 18 नवंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की टीम बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दूसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद अभी 392 रन से पीछे चल रही है। बंगाल ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 466 रन पर घोषित कर दी है। बिहार ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 25 ओवर में बिना विकेट खोए 74 रन बना लिये हैं। बिहार की ओर से अगस्त्या ने अर्धशतक जमाया। सत्यम कुमार 15 और अगस्त्या 54 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं।

इससे पहले बंगाल ने पहले दिन के तीन विकेट पर 191 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के बंगाल के 63 रन पर अविजित बल्लेबाज कप्तान सायन डे अपने स्कोर में 20 रन का इजाफा किया और वे बिहार के सफल गेंदबाज वासुदेव के शिकार बने। दूसरे रोहित प्रधान को राहुल रतन ने 60 के निजी स्कोर पर राहुल रत्न ने अपनी गेंद पर विवेक यथार्थ के हाथों कैच करवाया।

इसके बाद चंद्रहास दास और राहुल प्रसाद ने खुंटा गाड़ दिया। इन दोनों के बीच 140 गेंदों में 136 रन की साझेदारी हुई और स्कोर 131.5 ओवर में 6 विकेट पर 438 रन पहुंच गया। चंद्रहास 97 रन बना कर आउट हुए। वे सत्यम के शिकार बने। इसके बाद प्रियांशु पटेल ने राहुल प्रसाद का साथ देने आये और राहुल प्रसाद ने अपना शतक पूरा किया। राहुल प्रसाद के शतक पूरा होते ही बंगाल ने अपनी पारी घोषित कर दी। राहुल प्रसाद ने 91 गेंदों में 7 चौका व 6 छक्का की मदद से नाबाद 101 रन बनाये। बिहार की ओर से वाशुदेव ने तीन विकेट, तथा राहुल, सत्यम और अनूप ने एक-एक विकेट लिए।

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर बिहार की टीम बिना कोई विकेट खोये 75 रन बनाकर खेल रही है। बिहार के सत्यम कुमार 15 रन और अगस्त्या 54 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं।