बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बेगूसराय प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में बिहट लायंस ने बेगूसराय चैलेंजर्स को 20 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीहट लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर 182 रन बनाई।
बिहट की ओर से शकील ने 54 गेंद में ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी खेली। विश्वजीत ने 39 रनों का योगदान दिया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is 10cric.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/10cric.jpg)
बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से ए दिलजीत और राम विनीत सरन ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम 20वें ओवर में 162 रनों पर सिमट गई। बेगूसराय की ओर से मुरारी ने अकेले मैराथन पारी खेलते हुए 58 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली। बीहट लायंस की ओर से प्रवीण कुमार ने 4 विकेट प्राप्त किया। और शिवराज ने हैट्रिक लेते हुए 3 विकेट प्राप्त किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is guide2gambelling.png](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/guide2gambelling.png)
इससे पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच का उद्घाटन नगर थाना के थानाध्यक्ष अभय शंकर, सोनू कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शकील को अनुपम मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर रूपक कुमार, अजीत भारद्वाज, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सोनू कुमार, विवेक के द्वारा दिया गया।
इस मैच के दो मुख्य निर्णायक दीपक कुमार व गुड्डू वर्मा थे। इस मौके पर अजीत भारद्वाज, दानिश आलम, इंजीनियर धीरज सिंह, सौरभ झा, बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत पासवान, गोपाल कुमार, सत्यम कुमार, निराला कुमार आदि मौजूद थे।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Seven-Jackpots.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/Seven-Jackpots.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)