27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

बेगूसराय ने जीता बिहार SGFI बालक U-19 Volleyball प्रतियोगिता का खिताब

मधुबनी, 30 सितंबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले जिला प्रशासन मधुबनी की मेजबानी में सोमवार को यहां संपन्न बिहार विद्यालय बालक अंडर 19 वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब बेगूसराय ने जीता।

स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय के क्रिर्रा हॉल में सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में बेगूसराय की टीम ने सारण की टीम को 3 – 1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि नाकआउट राउंड मैच में मधुबनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किशनगंज को हराया।

वहीं समस्तीपुर ने दरभंगा को, सीवान ने पश्चिम चम्पारण को, गोपालगंज ने सीतामढ़ी को, जहानाबाद ने कटिहार को और बांका ने रोहतास को हराया। प्री क्वार्टर मैच में बेगूसराय ने नालंदा को, सारण ने औरंगाबाद को, मुंगेर ने कैमूर को, जमुई ने नवादा को, भागलपुर ने मधुबनी को, मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को, जहानाबाद ने सीवान को और बांका ने गोपालगंज को हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल मैच में बेगूसराय ने मुंगेर को, सारण ने जमुई को, जहानाबाद ने भागलपुर को और मुजफ्फरपुर ने बांका को हराया। सेमीफाइनल मैच में बेगूसराय ने जहानाबाद को और सारण ने मुजफ्फरपुर को हराकर फाइनल में पहुंचा।

खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि विजेता बेगूसराय और उप विजेता सारण की टीम को मुख्य अतिथि डी डी सी दिवेश कुमार व खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। पारितोषक वितरण समारोह में राज्य वालिबॉल संयोजक संजीव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, कौशल किशोर, मीनाक्षी कुमारी, शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, नवनीत कुमार, दिलीप सिंह, अभिषेक कुमार, रबिन्द्र कुमार आजाद, राकेश कुमार, वसी अख्तर, सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने सफल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, कर्मी को धनवाद दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights