समस्तीपुर, 13 जनवरी। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बिरौली कॉलेज समस्तीपुर के खेल मैदान में आयोजित संजय कुमार त्रिवेदी स्मृति एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के दोनों वर्गों का खिताब बेगूसराय ने जीता। पुरुष वर्ग के फाइनल में बेगूसराय ने खगड़िया को 35-15, 35-21 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग में बेगूसराय ने समस्तीपुर को 35-19, 35-17 से हराकर दोहरा खिताब जीतने में सफलता पाई।
पुरुष वर्ग में बेगूसराय के शशांक कुमार को और महिला वर्ग में बेगूसराय की माही कुमारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम, जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, और जदयू नेता रणधीर कुमार मिश्रा ने भाग लिया।
समारोह में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मार्च में राज्यस्तरीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित करने की घोषणा की और महिला खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता थे। अतिथियों का स्वागत समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष फैसल अहमद ने किया, जबकि मंच संचालन बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने संभाला।
बेगूसराय की यह जीत स्थानीय खेल समुदाय में उत्साह का कारण बनी और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन किया।