बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर आयोजित 21वीं बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में तेघड़ा ने बछवारा को चार विकेट से हराया।
तेघड़ा के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। तेघड़ा की ओर से सर्वाधिक शुभम राज ने 28 रन, रोशन कुमार ने 32 रन, हंसराज ने 19 रन बनाए।
बछवारा की ओर से रवि कुमार ने 3 विकेट, रवीश कुमार ने 3 विकेट, मोहम्मद इम्तियाज आलम 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बछवारा की टीम 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बछवारा के कप्तान दीपक सोलंकी ने 48 रन, गोपाल ने 25 रन, रवीश ने 23 रन बनाए।
तेघड़ा की ओर से कप्तान अनुराग गौतम ने 3 विकेट प्राप्त किया। विक्रम और मोहन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
बेगूसराय सीनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा, स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दीपक राय, उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुड्डू, बैजनाथ महाराज, मोहम्मद दानिश ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल बरौनी के आरकेसी उच्च विद्यालय के मैदान पर रचियाही और बरौनी के बीच खेला जाएगा और वही तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर बिहट और लोहिया नगर के बीच खेला जाएगा।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read : एक और स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र आया सामने, वह भी गोपालगंज का ही
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच