बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर चल रहे बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग के तीसरे क्वार्टरफाइनल में बेगूसराय ग्रामीण क्लब की टीम ने बरौनी को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
बरौनी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाये। भोलू ने 33 रन, कनिष्क ने 20 रन, अनवारुल ने 16 रन बनाए। सूरज ने 4, कृष्णा ऋषि ने 2 और अंकित ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 23 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुकेश ने 38 रन, कृष्णा ने 27 रन बनाये। सन्नी 2 विकेट और अनवारुल ने 1 विकेट प्राप्त किये।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, मोहम्मद दानिश, प्रह्लाद कुमार, चंदन कुमार, सनी कुमार, निधि कुमार, बसंत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
21