बेगसूराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का खिताब बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उसने नौला को पांच विकेट से पराजित किया।
आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर खेले गए मैच में नौला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में नौला की टीम 108 रन पर सिमट गई। अमन बाला ने 39 रन और सोनू शर्मा ने 19 रनों का योगदान किया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कृष्णा ने शानदार 5 विकेट, ऋषि मेहता ने 2 विकेट और अमित ने 2 विकेट प्राप्त किया।

बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित लक्ष्य को 21 ओवर में प्राप्त कर लिया 5 विकेट खोकर। अंकित ने 34 रन, ऋषि मेहता ने 21 रन और मुकेश नाबाद 16 रनों का योगदान किया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कृष्णा रहे। बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार राम विनीत सरन को दिया गया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार कनिष्ठ कुमार को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अमन बाला को दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता के केशव शांडिल्य, जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन कुमार, क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह, मोहम्मद रब्बान, गोपाल कुमार, मोहम्मद दानिश, दीपक कुमार, राजीव रंजन कक्कू, विवेका, महेश चौधरी, नवीन चौधरी, मनीष पाठक, रणवीर कुमार, मनोज राय मौजूद थे