बेगूसराय। बलिया ब्लास्टर्स ने बेगूसराय प्रीमियर लीग (BPL) सीजन-9 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में 13 जनवरी यानी मंगलवार को बलिया ब्लास्टर्स का मुकाबला मटिहानी वारियर्स के साथ होगा।
स्थानीय गांधी स्टेडियम में चल रही इस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में बलिया ब्लास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरौनी सुपरकिंग्स को 52 रन से पराजित किया।
मैच का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला प्रभारी शशिकांत उर्फ बबलू, छोटेलाल सिंह, सुनील सिंह, कुंदन भारती और सुमित सनी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया ब्लास्टर्स की टीम 21 ओवर के निर्धारित मुकाबले में 9 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। शांतनु ने सर्वाधिक 26 रन जबकि गुलशन ने 22 रन का योगदान दिया। बरौनी सुपरकिंग्स की ओर से अतुल प्रकाश और प्रभात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरौनी सुपरकिंग्स की टीम 14वें ओवर में मात्र 61 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सुमन ने 25 रन और राहुल ने 17 रन बनाए। बलिया ब्लास्टर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हामिद और अजहर ने 3-3 विकेट लेकर जीत की नींव रखी।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हामिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह पुरस्कार भाजपा जिला महामंत्री राकेश पांडे,जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार, वीरेश और अजय पासवान द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका शाहिद अख्तर और विश्वजीत कुमार ने निभाई, जबकि ऑनलाइन स्कोरर राम कुमार और उद्घोषक के रूप में शिवम कुमार मौजूद रहे।
जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन-9 का फाइनल मुकाबला दिन के 11 बजे से गांधी स्टेडियम में बलिया ब्लास्टर्स और मटिहानी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।