बेगूसराय, 11 मार्च। बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैचों में बेगूसराय क्रिकेट क्लब, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में आज कुल 3 मैच खेले गए।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब बनाम श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब
बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खो कर कुल 196 रन बनाए और श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 197 रन का लक्ष्य दिया।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से हिमांशु ने नाबाद 78 रन और वही सुधांशु ने 43 रन बनाए। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सूरज ने 3 और गौरव ने 2 विकेट प्राप्त किया।
श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम ने 19.1 ओवर में 85 रन पर सिमट गई और बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने यह मैच 110 रन से जीत लिया। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से आफताब ने 27 और रौशन ने 16 रन बनाए। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु ने 5 विकेट और सोनू ने 2 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच सुधांशु को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया। इस मैच के अंपायर विश्वजीत और मुरारी थे।
दिनकर क्रिकेट क्लब और तेघरा क्रिकेट क्लब
दिनकर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और तेघरा क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम 27.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से अंशराज ने 36 और हैप्पी ने 21 रन बनाए। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज ने 5, ऋतिक ने 3 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनकर क्रिकेट क्लब 26.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और दिनकर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से सन्नी ने 20 और प्रिय रंजन ने 18 रन बनाए। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से दीपक मिश्रा ने 2 और मानव ने 1 विकेट प्राप्त किया।
गढ़पुरा क्रिकेट क्लब बनाम प्ले क्रिकेट क्लब
गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खो कर 249 रन बनाए और प्ले क्रिकेट क्लब को 250 रनों का लक्ष्य दिया। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष ब्राह्मण ने शानदार 111 रन की शतकिया पारी खेली और हर्ष वर्मा ने नाबाद 33 रन बनाए। प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से मानस ने 3 विकेट , विकास ने 3 विकेट और शुभम ने 2 विकेट प्राप्त किये।
प्ले क्रिकेट क्लब 31.4 ओवर में 162 रन पे सिमट गई। प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से अभिनव ने 27 रन ने सुमित ने 26 रन और मानस ने 24 रन बनाए। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से अभिराज ने 3 और हर्ष वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने यह मैच 87 रन से जीत लिया।