समस्तीपुर, 30 सितंबर। शहर के पटेल मैदान के इंडोर हॉल मे खेली जा रही बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के पांचवे दिन क्वार्टर फाइनल व प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एकलव्य बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम चम्पारण की टीम को एक तरफा मुकाबले में 59-11 से एवं दूसरे क्वार्टर में बेगूसराय की टीम ने बक्सर जिले की टीम को 51-18 से पराजित कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। दो क्वार्टरफाइनल मुकाबला अभी खेला जाना बाकी है।
खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले जिला प्रशासन, समस्तीपुर की मेजबानी में खेली जा रही राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में सोमवार को पहले सत्र के प्री-क्वार्टर फाइनल में पश्चिम चंपारण ने अरवल को 48-33, बक्सर ने सारण को 40-15, बेगूसराय ने दरभंगा को 54-14, पटना ने वैशाली को 50-7, औरंगाबाद ने मधेपुरा को 36-33, सीवान ने कैमूर को 49- 9 से एवं एकलव्य सेंटर ने भागलपुर को 56-11 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया। वहीं लक्खीसराय को मधुबनी के विरुद्ध वाक ओवर लेकिन प्रतियोगिता के अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का किया।
प्रतियोगिता में मैचों का संचालन नेशनल रेफरी राणा रंजीत सिंह, अरुण कुमार, आनंद शंकर तिवारी व प्रिंस कुमार, जयशंकर चौधरी, अविनाश कुमार, ज्योति कुमारी, नंदन कुमार एवं रवि कुमार एवं जावेद सिद्दकी के द्वारा किया जा रहा है।