बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा समस्तीपुर में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने 16 सदस्य क्रिकेट टीम का घोषणा एक मैच के लिए किया गया।वीरेश ने बताया कि बेगूसराय का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को समस्तीपुर के रेलवे मैदान पर समस्तीपुर के साथ खेला जाएगा। बेगूसराय की टीम 10 अप्रैल को समस्तीपुर के लिए रवाना होगी।
टीम इस प्रकार है।
राहुल कुमार (कप्तान) अभिराज दत्त (उपकप्तान) पवन कुमार,कृष्ण देव, पृथ्वीराज, पल्लव कुमार, शिवम राज, रामकुमार, सर्वजीत यादव, प्रियांशु कुमार,विशाल कुमार, मो अनवारूल, सनी कुमार, मानस राज, हर्ष शर्मा, सूरज गुप्ता शामिल है। टीम मैनेजर ललन लालित्य को बनाया गया है और वही टीम कोच महेश दत्त को बनाया गया है।