बेगूसराय, 7 मार्च। बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का शानदार आगाज शुक्रवार को होगा। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने गांधी स्टेडियम में इसकी घोषणा की। वीरेश ने बताया कि बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन मुकाबला 8 मार्च से खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीम और खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बेगूसराय जिले के कुल चार मैदानों के ऊपर टर्फ विकेट पर सभी लीग मैच खेले जाएंगे। सभी मैच 50-50 ओवर के होंगे। उसके लिए जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी ऑफिशियल अंपायर और ऑनलाइन स्कोरिंग की जाएगी। सभी ऑफिशियल की पोस्टिंग कर दी गई है। यह लीग का मुकाबला सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
लीग मैच में भाग लेने वाले टीम इस प्रकार है-बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब, बेगूसराय क्रिकेट क्लब, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब, बलिया क्रिकेट क्लब, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब, दिनकर क्रिकेट क्लब, बछवारा क्रिकेट क्लब,तेघड़ा क्रिकेट क्लब, बरौनी क्रिकेट क्लब शामिल है। उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। इस लीग मैच के संयोजक मुरारी कुमार और सह संयोजक प्रतीक भानु को बनाया गया है।