बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग 18 फरवरी से शुरी होगी। यह जानकारी संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दी।
लीग के मैचों का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय और आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर किया जायेगा।
इस अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमों को अलग-अलग पूल में बांटा गया है। आज बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में इस अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य कागजात की जांच की गई। बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय गांधी स्टेडियम में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।