बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी स्टेडियम में गुरुवार यानी 19 दिसंबर से बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ।
उद्घाटन मुकाबले में श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय नगर के विधायक कुंदन कुमार, पूर्व महापौर संजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने गुब्बारा उड़ाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आगत अतिथियों का स्वागत बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, संयुक्त सचिव बंटी कुमार ने किया।
इस अवसर पर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और बेगूसराय के लड़के राज्य टीम में अपना परचम लहरा रहे हैं। बेगूसराय का लड़का हो या लड़की सभी क्रिकेट के क्षेत्र में काफी तेजी से अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
वहीं बेगूसराय के पूर्व महापौर संजय कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट के क्षेत्र में अभी बिहार में सबसे नंबर वन पायदान पर खड़ा है। यह बेगूसराय के लिए गौरव की बात है और बेगूसराय जिले के क्रिकेट खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है यही कारण है कि यहां का भी खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का एक अच्छा प्रयास है कि वह गांव कस्बों के खिलाड़ी को भी आज जिला स्तर पर खेलने का अवसर दे रही है। यह बेगूसराय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है।
मैच रिपोर्ट
टॉस श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सरोज ने सर्वाधिक 38 रन और सचिन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु ने 4 विकेट प्राप्त किया और शुभ ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 4 विकेट खोखर प्राप्त कर लिया। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 41 रन बनाए और शुभ ने 30 रन बनाए। वही बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक किशन ने 2 विकेट प्राप्त किया। इसके उपरांत श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के सुधांशु को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया। आज के मैच के मुख्य अंपायर विश्वजीत कुमार और अबू बकर थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि 20 दिसंबर को बेगूसराय जिले के 3 मैदान पर लीग के मैच खेले जाएंगे। गांधी स्टेडियम में श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब और बरौनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। तेघरा ब्लॉक के मैदान में तेघरा और छोड़ाही के बीच खेला जाएगा। आर के सी बरौनी में दिनकर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।