बेगूसराय, 21 दिसंबर। बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में शतकों बारिश हुई। कुल पांच खिलाड़ियों ने शतक जमाया। शतक जमाने वालों में निशित, अतुल प्रकाश, गुलशन, आदित्य सोनी और युवराज शामिल हैं। शनिवार को खेले गए मैचों में बलिया, दिनकर क्रिकेट क्लब, तेघा और डंडारी की टीमों ने जीत हासिल की।
पहला मैच
बेगूसराय सीनियर जिला क्रिकेट लीग में आज पहला मुक़ाबला आर के सी उच्च विद्यालय के मैदान में दिनकर क्रिकेट क्लब एवं बरौनी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।
बरौनी क्रिकेट क्लब के कप्तान दानिश आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चालीस ओवर में दो विकेट के नुक़सान अतुल प्रकाश के नाबाद एवं निशित कुमार के नाबाद 112 रन की बदौलत 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिनकर क्रिकेट क्लब के राम विनीत शरण एवं राम को एक -एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिनकर क्रिकेट कलब के विकेटकीपर बल्लेवाज विशाल कुमार के 104 रन ,शिवम राज के 94 रन एवं राम विनीत शरण के 52 रन की बदौलत चार विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार विशाल कुमार को दिया गया है।
दूसरा मैच
दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क मैदान में डंडारी क्रिकेट क्लब एवं बेगूसराय क्रिकेट कलब को के बीच खेल गया। जिसमें डंडारी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 158 रन बनाये। जवाब में बेगूसराय क्रिकेट क्लब के जयंत गौतम के 53 रन की बदौलत मात्र 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डंडारी क्रिकेट टीम ने 58 रन से मैच जीत लिया। डंडारी क्रिकेट कलब के अविनाश कुमार को पाँच विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया।
तीसरा मैच
गांधी स्टेडियम में खेले गये तीसरे मुक़ाबले में बलिया क्रिकेट क्लब की टीम ने गांधी स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वो गुलशन के 128 रन ,युवराज के 137 रन ,आदित्य सोनी के 112 रन की बदौलत 451 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के मानस राज ,अश्वनी राज ,रिषी राज ने एक -एक विकेट लिया। जवाब में उतरी ने मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने अंकित राज के 49 रन की बदौलत एक 227 रन ही बना सकी। इस तरह से बलिया क्रिकेट कलब ने 204 रन से मैच जीत लिया है। गुलशन कुमार को मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
चौथा मैच
तेघरा ब्लॉक मैदान में हुए चौथे मुक़ाबले में बछवारा क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्ताईस ओवर में 135 रन बनाके ऑल आउट हो गई। ज्ञानोदय कुमार ने 41 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम पाँच विकेट खोकर मात्र 23 ओवर में ही 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान अनुराग कुमार को तीन विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया है। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, लीग मैच के संयोजक निराला कुमार, कृष्ण मोहन पप्पू मुख्य रूप से मौजूद थे।