बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक पूर्व खिलाड़ी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में सांगठनिक चुनाव सत्र 2019-2022 के लिए ज्योति स्पोर्टिंग क्लब, पपरौर के सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक के द्वारा संपन्न करवाया गया। चुनाव लोढ़ा कमिटी के अनुशंसा के आलोक में पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद हेतु किया गया।

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के आज हुए निर्वाचन में सर्वसम्मति से पूर्व खिलाड़ी विश्वजीत कुमार को संघ का अध्यक्ष, कल्याण केंद्र एकेडमी के विनोद कुमार चौधरी को उपाध्यक्ष, ज्योति सपोर्टिंग क्लब पपरौर के हरिशंकर राय को सचिव, रसलपुर क्लब के बंटी कुमार को संयुक्त सचिव एवं महना नूरपुर क्रिकेट क्लब के मो.आजाद को कोषाध्यक्ष चुना गया।
वहीं तीन पदों पर सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसमें वीरपुर क्लब के चंदन कुमार “चुन्नू” को क्लब प्रतिनिधि, एससीसी क्लब बी पी स्कूल के नीरज कुमार को खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) एवं वउउ के उलाव के मयूरिता झा को खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) के रूप में मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बेगूसराय जिला क्रिकेर संघ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजीत कुमार जबकि संचालन रंधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अभय मिश्रा ने किया।