बेगूसराय, 30 सितंबर। सोमवार यानी 30 सितंबर, 2024 को स्थानीय होटल कैप्शन में सत्र 2024-27 के लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव में पांचो पदों के लिए हुए एकल नामांकन होने के कारण चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार, उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार, सचिव के पद पर मृत्युंजय कुमार उर्फ वीरेश, संयुक्त सचिव के पद पर बंटी कुमार और कोषाध्यक्ष के पद पर निगम कुमारी निर्वाचित हुईं।
इस चुनाव में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक के रूप में दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता राजकुमार सिंह के अलावे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सभी मान्यता प्राप्त क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी को चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजकुमार सिंह ने प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक पवन कुमार सिंह ने बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बिहार क्रिकेट संघ की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि जिस ढंग से पिछले कई वर्षों से बेगूसराय जिले में क्रिकेट एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ी है आने वाले समय में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का भरपूर प्रयास रहेगा।
बेगूसराय जिले में क्रिकेट का और विकास हो। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित सचिव मृत्युंजय कुमार उर्फ वीरेश ने बताया कि बेगूसराय जिला क्रिकेट आज पूरे बिहार में सबसे आगे बढ़ रही है उसी का नतीजा है कि बेगूसराय जिले के कई खिलाड़ी लगातार बिहार टीम में शामिल हो रहे हैं हाल ही बिहार अंडर-19 की टीम में बेगूसराय के पृथ्वीराज का भी चयन हुआ है जो हैदराबाद में आयोजित बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे। यह बेगूसराय जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बेगूसराय जिले में क्रिकेट के विकास को लेकर हम लोग सभी कृत संकल्पित है।
नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष- सुनील कुमार
उपाध्यक्ष- प्रवीण कुमार
अवैतनिक सचिव- मृत्युंजय कुमार उर्फ वीरेश
संयुक्त सचिव- बंटी कुमार
कोषाध्यक्ष- निगम कुमारी