खगड़िया। बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के अंतर्गत सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में बेगसूराय ने मेजबान खगड़िया को 13 रनों से हराया।
बेगूसराय ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाये। मुरारी ने 10,श्रवण अर्क ने 12,आदित्य सोनी ने 11, अमन बाला ने 10, अभिनव ने 19,अमित शर्मा ने 18, दानिश आलम ने 25, मो इम्तियजा आलम ने 11 रन बनाये। राम विनीत शरण ने नाबाद 14 रन बनाये। खगड़िया की ओर से देवराज पंडित ने 28 रन देकर 3, गौतम यादव ने 22 रन देकर 1, साजन कुमार ने 16 रन देकर दो, कुंदन कुमार ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में खगड़िया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बना सकी। राजेश कुमार ने 28,विश्वजीत गोपाला ने 25,अमित कुमार ने 11, राजा विशाल ने 27 रन बनाये। राम विनीत शरण ने 27 रन देकर 1, रोहन कुमार सिंह ने 21 रन देकर 1,मो इम्तियाज आलम ने 37 रन देकर दो, सुमित कुमार ने 11 रन देकर 1, आदित्य सोनी ने 21 रन देकर 2 और अभिनव ने 8 रन देकर दो विकेट चटकाये।







