HIGHLIGHTS
तेघड़ा की ओर से सत्यम ने 51 रनों की पारी खेली
तेघड़ा के अनुराग और विक्रम ने 3-3 विकेट चटकाए
बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर पूल बी का पहला लीग मैच बिहट और तेघड़ा के बीच खेला गया।
बीहट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। निर्धारित 40 ओवर के मैच में बीहट की टीम 39 ओवर में 182 रन पर पूरी टीम सिमट गई। बीहट की ओर से सोनू ने 38 रन बनाए। विश्वजीत कुमार ने 35, राजकुमार ने 24 रन और राहुल ने 24 रन बनाए। अनुराग और विक्रम ने 3-3 विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी तेघड़ा की टीम निर्धारित लक्ष्य को 35 ओवर में 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। तेघड़ा की ओर से सत्यम ने शानदार 51 रन बनाए। नीलू ने 29 रन, अनुराग ने 20 रन और सोनू ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली। बिहट की ओर से सोनू ने 3 विकेट चटकाए। इस मैच का उद्घाटन तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर, सुभाष सिंह, मोहम्मद रब्बान बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, मोहम्मद दानिश, पंकज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मैच के मुख्य अंपायर प्रह्लाद कुमार, चंदन शर्मा थे। इस मैच का स्कोर मोहम्मद दानिश थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल पूल बी का दूसरा लीग मैच बरौनी क्रिकेट क्लब और बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।