पटना। बिहार का घरेलू क्रिकेट शुरू होने वाला है और इसे लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर तैयारियां की जा रही है। घरेलू क्रिकेट कराने की घोषणा के बाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन भी अपनी टीम बनाने में लग गए हैं। कैंप लगाने के लिए घोषणा की जा रही और संभावित प्लेयरों की लिस्ट भी जारी की जा रही हैं। संभावित प्लेयरों की लिस्ट जारी होते ही क्रिकेटरों की नाराजगी भी सामने आने लगी है।

ऐसा ही मामला बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का है जहां के कुछ प्लेयरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस लिस्ट में कुछ ऐसे प्लेयरों को शामिल किया गया जिसका परफॉरमेंस नहीं रहा है। कुछ ऐसे भी प्लेयर हैं जिन्होंने इस साल क्रिकेट लीग में हिस्सा भी नहीं लिया है और कैंप के लिस्ट में शामिल हैं। क्रिकेटरों का कहना है कि बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर खेलने वाला एक क्रिकेटर इस सीजन में कोलकाता लीग में इंडियन ब्वॉयज एथलेटिक क्लब की ओर से खेला है। उसका एड्रेस भी कोलकाता का है। एड्रेस जब कोलकाता का है तो आधार कार्ड जरुर कोलकाता की ही होगा।

जारी लिस्ट में बेगूसराय क्रिकेट क्लब के दो और प्लेयर हैं जिन्होंने इस साल यहां से लीग नहीं खेला है पर लिस्ट में हैं। पिछले सीजन में भी इसका परफॉरमेंस अच्छा नहीं था पर संघ इन्हें हर बार खेलने का मौका देता है। श्रीकृष्ण क्रिकेट क्लब के एक प्लेयर के बारे में क्रिकेटरों का कहना है कि वह लीग में उतना अच्छा खेलता पर जब भी जिला प्रतियोगिता की टीम बनती है तो उसका नाम संभावित की लिस्ट में रहता है। इसके अलावा कई अन्य प्लेयरों का नाम इन क्रिकेटरों ने बताया जिसका परफॉरमेंस इस लिस्ट में गायब प्लेयरों से ज्यादा नहीं था पर वे संभावितों की लिस्ट में हैं।


खेलढाबा.कॉम किसी भी प्लेयर का नाम इस खबर में नहीं दे रहा है पर उन सबों के कागजात हमारे पास उपलब्ध है।


इस संबंध में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि संघ हमेशा अच्छे खिलाड़ियों को मौका देता है। अगर मौका नहीं देता तो हेमन ट्रॉफी में हमारी टीम का बेहतर परफॉरमेंस नहीं रहता। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का नाम है जो अंडर-19 क्रिकेट लीग में बेहतर प्रदर्शन किया है। अगर उन्होंने अंडर-19 में बेहतर प्रदर्शन किया तो सीनियर में हमने मौका देकर कोई गलती तो कर दी।
उन्होंने कहा जो भी खिलाड़ी टीम में हैं वे पिछले तीन साल से हमारे यहां लीग खेल रहे हैं। खिलाड़ी जो डॉक्यूमेंटस उपलब्ध कराते हैं उससे तो मानना पड़ेगा। हम किसकी-किसकी जांच कराते रहेंगे। अगर हमें इनके द्वारा उपलब्ध डॉक्यूमेंटस के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो हम जांच कर उस पर कार्रवाई जरूर करेंगे।