Highlights
श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब पराजित
नीरज डे ने चटकाये पांच विकेट
अभिनव को मिले तीन विकेट
बेगसूराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश्वर कुमार स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का पूल सी के अंतिम लीग मैच में इस तरह मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी को 77 रनों से पराजित किया।
मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कप्तान निशित ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 39वें ओवर में 131 रन पर सिमट गई। शुभम ने 24 रन और निशित ने 20 रनों का योगदान किया। कुलवंत ने 3 और कुंदन ने 3 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी की टीम 26वें ओवर में 54 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने 10 रन और सिद्धार्थ ने 10 रन बनाए। नीरज डे शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 8 रन देकर शानदार पांच महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए। अभिनव ने 3 विकेट प्राप्त किए।
मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, राम रतन सिंह, तरुण कुमार, दीपक कुमार मौजूद थे। इस मैच के मुख्य अंपायर कंचन कुमार और मोहम्मद दानिश थे। स्कोरर के रूप में रिशु थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल से मटिहानी मैदान में मैच नहीं खेला जाएगा।