बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित गांधी स्टेडियम में खेली जा रही जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बलिया क्रिकेट क्लब को 156 रनों से हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 249 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन युवराज ने 78 रन बनाए। उनका साथ देते हुए प्रिंस सिंह ने 72 रनों का योगदान दिया।
बलिया की ओर से एकमात्र सफलतम गेंदबाज गुलशन ने दो विकेट झटके।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बलिया क्रिकेट क्लब की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बलिया क्रिकेट क्लब की टीम 24वें ओवर में 93 रन बना कर सिमट गई। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान गुलशन ने 29 बनाए।प्रियांशु ने 26 रनों का योगदान दिया।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से आजिंक्य और युवराज ने तीन-तीन विकेट झटके।
शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए युवराज को मैन ऑफ द मैच बेगूसराय क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रेम रंजन पाठक, विवेक कुमार, निराला कुमार, रणवीर कुमार, शोभित कुमार संयुक्त रूप से दिया। इस अवसर पर सुधीर गुप्ता, सनोज मैगगिल, संजीव रंजन, मुख्य अंपायर के रूप में मौजूद थे।