बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का खिताब बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। फाइनल में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब 29.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंकित ने शानदार अर्धशतक जड़ा वही राज मलिक ने 35 रन बनाए।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज ने 3 और शांतनु सिंह ने 2 विकेट झटके।

जवाब में बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 29 वे ओवर में मैच जीत लिया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से आंजिक्य ने 64 रन की नाबाद पारी खेली। शांतनु सिंह ने नाबाद 25 रन बनाये। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि मेहता ने 3 और अंकित ने 2 विकेट झटके।
ऑलराउंडर खेल के प्रदर्शन के लिए बेगूसराय क्रिकेट क्लब के अजिंक्य वत्स को मेन ऑफ़ द मैच मैच का खिताब दिया गया।

विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन संजय सिंह, बेगूसराय क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, प्रेम रंजन पाठक निराला ने प्रदान किया।



इस मैच के मुख्य निर्णायक बीसीसीआई लेवल ए के कोच दीपक देवस और सनोज मैकगिल थे वही ऑनलाइन स्कोरिंग राम कुमार थे।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बैट्समैन : मटिहानी क्रिकेट क्लब के आदर्श
बेस्ट बॉलर : बलिया क्लब के मोक्करम
मैन ऑफ़ द सीरीज (लीग): गुलशन

