बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का पहला क्वार्टर फाइनल मैच में बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह ने रचियाही को 147 रनों से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 221 रनों का लक्ष्य दिया। राहुल ने 53 रन, युवराज ने 30 रन और अभिषेक झा ने 27 रन बनाया। प्रदुमन ने 3, राहुल ने 3 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी रचियाही की टीम 74 रन पर पूरी टीम सिमट गई। राहुल ने 32, नीरज ने 13 रनों का योगदान किया। अजिंक्य ने 6, सुमित ने 2 विकेट प्राप्त किया।
बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, प्रेम रंजन पाठक, दिलजीत कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप चंचल कुमार मौजूद थे। इस मैच के मुख्य अंपायर सनोज मैकगिल और सुधीर गुप्ता थे। स्कोरर सौरभ कुमार थे। उद्घोषक की भूमिका में सौरभ कुमार थे।
10
previous post