HIGHLIGHTS
►गढ़पुरा क्रिकेट क्लब 8 विकेट से हारा
►बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के सरवन अर्क ने नाबाद 64 रन की पारी खेली
►बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के ऋषि मेहता ने शानदार 5 विकेट झटके
बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्व.अखिलेश्वर कुमार, स्व.डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी में आयोजित दूसरा लीग मैच बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब और गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
गढ़पुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 28 ओवर में ही 105 रन पर गढ़पुरा की पूरी टीम सिमट गई। रजत गौतम ने 27 रन बनाए और कनिष्क ने 17 रन बनाए। ऋषि मेहता ने 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके। कृष्णा ने 2, सरवन अर्क ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सरवन ने नाबाद 64 रन की पारी खेली। ऋषि मेहता ने 25 रन बनाए। रजत गौतम में 1 विकेट और मनदीप ने 1 विकेट चटकाए।
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने गढ़पुरा को 8 विकेट से पराजित किया। इस मैच के उद्घाटन फुलवरिया थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार ने किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव कुमार, प्रदीप, विवेक कुमार, मोहम्मद रब्बान, निकेश ननकू, कनिष्क बहादुर, सैंडी सनी मौजूद थे। इस मैच के मुख्य अंपायर, प्रह्लाद कुमार और चंदन शर्मा थे। स्कोरर के रूप में मोहम्मद दानिश थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग का तीसरा लीग मैच मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।