बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का अंतिम लीग मैच बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने गढ़हरा को 170 रनों से पराजित किया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 301 रन बनाये। संजीव रंजन ने 70 रन, भानू ने 68 रन, दिलजीत ने 39 रन, दानिश ने 38 रन, विनीत ने 28, शुभम ने 24 रन बनाए। रवि ने 2, सुमित ने 2 और सुरेंद्र ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में गढ़हरा की टीम 32 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। मृत्युंजय ने 58 रन ओर सुरेंद्र 13 रन बनाए। विनीत ने 4, भानु ने 3, संदीप, संजीव और सनोज ने 1-1-1-1 विकेट प्राप्त किया।
इस अंतिम लीग मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, भाजपा जिला मंत्री कुंदन भारती, मोहम्मद रब्बान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मैच के मुख्य अंपायर प्रह्लाद कुमार और चंदन कुमार थे मुख्य स्कोरर निधि कुमार थे।