बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश्वर कुमार, स्व. डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान पर पूल सी का पहला लीग मैच बखरी और बलिया के बीच प्रारंभ हुआ। उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, मटिहानी के पूर्व सरपंच राजेश्वर चौधरी, भाजपा युवा नेता राजीव कुमार, प्रदीप राम, रतन चौधरी, तरुण कुमार, नीरज कुमार संयुक्त रूप से किया।

बलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 211 रन बनाये। अमित ने 69 रन, राजीव ने 35 रन बनाये। विशाल ने 4 विकेट, अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में उतरी बखरी की टीम में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए। विशाल ने 37, आसिफ ने 32, अविनाश ने 21 रन बनाये। अमित ने 4 और अजहर ने 3 विकेट प्राप्त किये। मैच के मुख्य अंपायर दीपक कुमार और छोटू थे। स्कोरर के रूप में रिशु कुमार, कृष्णा कुमार, आदर्श कुमार मौजूद थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पूल सी का दूसरा लीग मैच कल मटिहानी और बखरी के बीच खेला जाएगा।
गढ़हरा ने लोहियानगर को 74 रनों से पराजित किया
आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर पूल डी का पहला लीग मैच गढ़हरा और लोहिया नगर के बीच खेला गया। गढ़हरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में गढ़हरा की टीम 247 रन पर सिमट गई। सुमित कुमार ने 56, सुरेंद्र ने 55, राकेश शर्मा ने 43 रन, रविशंकर ने 30 रन बनाये। मनीष शर्मा ने 3, अभिषेक ने 2 और अमिताभ ने 2 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में उतरी दिनकर क्रिकेट क्लब लोहिया नगर की टीम 32वें ओवर में 173 रन पर पूरी टीम सिमट गई। मनीष ने 37, मंटू ने 27 रन बनाए। इमरान ने 3, सुमित ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस मैच के अंपायर प्रह्लाद कुमार और चंदन कुमार थे। स्कोरर के रूप में मोहम्मद दानिश, निधि सनी मौजूद थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल पूल डी का दूसरा लीग मैच बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और नौला क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।