मोतिहारी, 10 जनवरी। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा गांधी मैदान, मोतिहारी में आयोजित 32वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेगूसराय और बाढ़ ने बालक और बालिका वर्ग में शानदार जीत दर्ज की।
बालक वर्ग में बेगूसराय की जीत
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने किलकारी पटना को 35-25, 35-26 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में बेगूसराय ने पूर्वी चम्पारण को 35-23, 35-16 से हराया, जबकि किलकारी ने सिवान को मात दी। फाइनल मुकाबले में विजेता बेगूसराय की ओर से शशांक, छोटू, आर्यन और गुलशन ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उपविजेता किलकारी की ओर से गौरव, सौरभ और सचिन ने बेहतरीन खेल दिखाया।
बालिका वर्ग में बाढ़ का शानदार प्रदर्शन
बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में बाढ़ ने बेगूसराय को 35-14, 35-17 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में बाढ़ ने किलकारी को 35-26, 24-35, 35-28 से हराया, जबकि बेगूसराय ने पूर्वी चम्पारण को 35-14, 35-16 से पराजित किया। फाइनल में विजेता बाढ़ की ओर से सुहानी, रिया, रितु और स्नेहा ने बेहतरीन खेल दिखाया, वहीं उपविजेता बेगूसराय की ओर से माही, कशिश और लीली ने जोरदार प्रदर्शन किया।
मेजबान टीमों की उपलब्धि
बालक वर्ग में मेजबान पूर्वी चम्पारण और सिवान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में मेजबान पूर्वी चम्पारण और किलकारी पटना को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।
पुरस्कार वितरण और अतिथिगण
फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, सीनियर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक राजीव चौबे, अर्जुन कुमार, बिहार नागरिक परिषद के सदस्य अमरेंद्र सिंह, जिला बीस सूत्री सदस्य सुनील भूषण ठाकुर, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर उपस्थित थे। अध्यक्षता रमेश कुमार भोलाजी ने की, स्वागत दीपक सिंह काश्यप ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लोकेश पांडेय ने किया।
इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन अनुसाशन समिति के चेयरमैन राजीव सिन्हा, के.के. सिन्हा, साउथ एशियन गोल्ड मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, संगीता कुमारी, तुलसी कुमारी, तकनीकी पदाधिकारी विकास कुमार, सतीश कुमार, मनीष सिंह, राहुल कुमार, रोहित कुमार, आशीर्वाद कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।