पटना। बिहार के क्रिकेट में नई ऊर्जा देने के लिए शनिवार (20 मार्च, 2021) से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पूरे तामझाम के साथ बिहार क्रिकेट लीग शुरू करने जा रही है। यह बिहार की अपनी पहली क्रिकेट लीग जिसमें बहुत कुछ नया दिखने को मिलेगा। आपका अपना खेल समाचारों का वेबपोर्टल खेलढाबा.कॉम इस लीग से संबंधित सभी तरह की जानकारियां देने का प्रयास करेगा। मैच के प्रीव्यू से लेकर रिव्यू के बारे में जानकारियां क्रिकेट जानकारों से बातचीत पर आधारित या उनकी द्वारा लिखी गई आपके बीच प्रस्तुत की जायेगी। इसी कड़ी में खेलढाबा.कॉम उद्घाटन के दिन के मैचों का पूर्वावलोकन प्रस्तुत कर रहा है जो वरीय क्रिकेटर व पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह से हुई बातचीत पर आधारित है।
दरभंगा डायमंड्स बनाम भागलपुर बुल्स
अनुभवी खिलाड़ी बाबुल कुमार के नेतृत्व में उतरने वाली दरभंगा डायमंड्स के सामने विस्फोटक बल्लेबाज रहमतुल्लाह के नेतृत्व वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भागलपुर बुल्स की टीम होगी। यह मैच शाम छह बजे से खेला जायेगा। इसमें टॉस का महत्व हो सकता है।
दरभंगा डायमंड्स में बाबुल कुमार, इंद्रजीत, कुमार रजनीश, हर्ष राज, कुमार आदित्य जैसे टॉप बल्लेबाज हैं। इनके साथ अर्णव किशोर, सूरज यादव, विपिन सौरभ, शब्बीर खान जैसे खिलाड़ी हैं जो बेहतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। गेंदबाजी में दरभंगा डायमंड्स का दारोमदार शब्बीर खान, विकास कुमार झा, परमजीत सिंह पर होगी। विकास कुमार झा तेज गेंदबाजी में अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं। मुश्ताक अली ट्रॉफी के टीम चयन के लिए हुए घरेलू क्रिकेट में सीतामढ़ी के रोहित कुमार भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

इसके मुकाबले भागलपुर बुल्स में युवा योद्धा हैं जिसकी कमान मो रहमतुल्लाह के हाथों में है। बैटिंग में मो रहमतुल्लाह, विकेटकीपर बल्लेबाज विकास रंजन, अनुज राज, सतीश कुमार, अशफाक अहमद और त्रिपुरारी केशव पर बड़ी जिम्मेवारी होगी। विस्फोटक बल्लेबाज विश्वजीत गोपाला से भी दरभंगा डायमंड्स के गेंदबाजों को संभल कर रहना होगा। विश्वजीत गोपाला कभी भी खेल बिगाड़ सकते हैं।
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज प्रशांत कुमार सिंह और आमोद यादव बेहतर हैं। अनुज राज हरफनमौला प्लेयर हैं और वह कुछ भी करने में माहिर हैं। स्पिनर प्रेम प्रियांक ने हाल के दिनों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। घरेलू क्रिकेट में पश्चिमी चंपारण की ओर से खेलने वाले प्रशांत श्रीवास्तव ने स्पिन गेंदबाजी में अपनी अलग छाप छोड़ी है।
दोनों टीमों के कोचों की परीक्षा होगी। दरभंगा के कोच निखिलेश रंजन हैं वहीं भागलपुर बुल्स के प्रशिक्षक की जिम्मेवारी विकास कुमार रानू के पास हैं।


टीमें इस प्रकार है-
दरभंगा डायमंड्स : बाबुल कुमार (कप्तान), हर्ष राज, शब्बीर खान, इंद्रजीत कुमार, कुमार रजनीश, विपुल कृष्णा, विकास झा, विपिन सौरभ, अर्णव किशोर, परमजीत सिंह, रोहित कुमार, सूरज यादव, विक्रांत सिंह, इम्तियाज आलम, कमालुद्दीन, सूरज चौहान, राहुल रथ, धीरज कुमार, बंशीधर, कुमार आदित्य में से प्लेइंग इलेवन। कोच-निखिलेश रंजन।
भागलपुर बुल्स : मो रहमतुल्लाह (कप्तान), अनुज राज, आमोद यादव, प्रशांत कुमार सिंह, विकास रंजन, रिषभ राज, सतीश कुमार, विश्वजीत गोपाला, अशफाक अहमद, त्रिपुरारी केशव, अंकित सिंह, प्रेम प्रियांक, वरुण राज, मुकेश कुमार, गोविंद देव चौधरी, गौरव शर्मा, राज सिंह नवीन, प्रशांत श्रीवास्तव, मनोहर झा, राशिद इकबाल। कोच-विकास कुमार रानू।