पटना। सरमन निगरोध (78 रन) के शानदार अर्धशतक के बाद भी पटना पायलट्स की टीम बिहार क्रिकेट लीग में अपना विजय क्रम जारी नहीं रख सका और उसने अपने तीसरे मैच में दरभंगा डायमंड्स के हाथों 1 रन की हार मिली।
टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए दरभंगा डायमंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाये। जवाब में पटना पायलट्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 173 रन बनाये।
पटना पायलट्स ने टॉस जीता और दरभंगा डायमंड्स को बैटिंग करने का न्योता दिया। पारी की शुरुआत अर्णव किशोर और विपिन सौरभ ने की। अर्णव किशोर से तेज बैटिंग और पहले विकेट के लिए विपिन सौरभ के साथ 47 रनों की साझेदारी की। जमती इस जोड़ी को शकीबुल गणि ने अर्णव किशोर को 39 के योग पर आउट कर दिया। इसके कुछ देर बाद समर कादरी ने पिछले मैच में शतक जमाने वाले विपिन सौरभ को भास्कर दूबे के हाथों कैच करवाया। विपिन सौरभ ने 11 रन बनाये। जिम्मेवारी कप्तान बाबुल कुमार और कुमार रजनीश पर आ गई। बाबुल और रजनीश के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई। जब टीम का स्कोर 81 रन था तब कुमार रजनीश को शशीम राठौर ने आकाश राज के हाथों कैच कराया। कुमार रजनीश की जगह आये हर्ष राज भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये। इसके बाद बाबुल का साथ कुंदन शर्मा ने दिया। बाबुल और कुंदन के बीच 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और यह साझेदारी दरभंगा डायमंड्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही। इसके बाद प्रकाश बाबू ने 9 गेंद में नाबाद 19 और विपुल कृष्णा ने 3 गेंद में नाबाद 12 रन बना कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन पहुंचा दिया।


बाबुल कुमार ने 33 गेंदों में 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 44, कुंदन शर्मा ने 23 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 25, प्रकाश बाबू ने 9 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 19, विपुल कृष्णा ने 3 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 12 रन बनाये।
मोहित कुमार ने 28 रन देकर 2, रश्मिकांत रंजन ने 39 रन देकर 2, शकीबुल गणि ने 24 रन देकर 1, समर कादरी ने 28 रन देकर 1 और शशीम राठौर ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में पटना पायलट्स की टीम सरमन निगरोध (43 गेंद, 3 चौका, 7 छक्का) के शानदार अर्धशतक के बाद भी जीत से एक कदम दूर रह गई। पटना पायलट्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 173 रन ही बना सकी।
पटना पायलट्स की ओर से मंगल महरोर ने 27 गेंदों में दो चौकों व 3 छक्कों की मदद से 37, शशीर राठौर ने 20 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16, शकीबुल गणि ने 12 गेंदों में 1 चौका की मदद से 15 रन बनाये।
दरभंगा डायमंड्स की ओर से शब्बीर खान ने 28 रन देकर 1,विपुल कृष्णा ने 24 रन देकर 1, इम्तियाज आलम ने 33 रन देकर 3, अर्णव किशोर ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
आखिरी ओवर का रोमांच
19 ओवर की समाप्ति के बाद पटना पायलट्स का स्कोर था 6 विकेट पर 169 रन। आखिरी ओवर में पटना पायलट्स को जीत के लिए 6 रन की जरुरत थी। गेंद विपुल कृष्णा के हाथों में थी। क्रीज पर सरमन निगरोध और मोहित कुमार थे। आखिरी ओवर में पटना पायलट्स ने 4 रन हासिल किये और तीन विकेट गंवाए।
19.1 : पहली गेंद पर मोहित कुमार ने वाई के जरिए 1 रन हासिल की।
19.2 : विपुल कृष्णा ने गेंद फेंकी, सरमन निगरोध ने कोई रन नहीं लिया
19.3 : सरमन निगरोध ने वाई के जरिए 1 रन लिये।
19.4 : मोहित कुमार रन लेने के चक्कर में विपिन सौरभ द्वारा रन आउट किये गए।
19.5 : पहला रन लिया और दूसरा रन चुराने के चक्कर में सरमन निगरोध प्रकाश बाबू द्वारा फेंके गए थ्रो पर विकेटकीपर विपिन सौरभ ने आउट किया।
19.6 : अनिमेष ने पहला रन लिया। दूसरा रन लेकर स्कोर बराबर करने के चक्कर में विकास झा के थ्रो पर विपिन सौरभ द्वारा आउट किये गए।


खबर अपडेट हो रही है।