पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही बिहार क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पहुंचे। वेंकटेश प्रसाद इस लीग की फ्रेंचाइजी टीम अंगिका अवेंजर्स के मेंटर भी हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि यह लीग बिहार के खिलाडि़यों के लिए सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट्स तमिलनाडु, मुंबई के बाद अब बिहार में भी हो रहे हैं। यह आयोजन बिहार के खिलाडियों को अपना हुनर दिखाने का बेहतर मंच है।


30 साल पहले 1991 में मैंने रोजर बिन्नी की कप्तानी में मैंने बिहार के खिलाफ खेला था, तब से अब तक बहुत बदलाव आये हैं। इस मैच को आईपीएल के टैलेंट स्काउट भी देख रहे होंगे। बिहार के खिलाडियों के लिए यह अच्छा मौका है। वे यहां अपने हुनर का प्रदर्शन जमकर करें। कौन जानता है आगे बिहार के खिलाड़ी आईपीएल से लेकर टीम इंडिया तक खेल सकते हैं।