पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली बिहार क्रिकेट लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम को मेडिकल इक्यूपमेंटस बनाने वाली कंपनी अभय राज इंटरनेशनल ने खरीदी है। कंपनी के ऑनर अभय सिंह हैं। इस कंपनी का हेड ऑफिस लखनऊ है।
अभय राज इंटरनेशनल ने आरा अवेंजर्स फ्रेंचाइजी टीम को खरीदी है। इस लीग में पांच टीमें आरा एवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स, गया ग्लेडिएटर्स और पटना पायलट्स खेलेंगी।
खबर है कि इस लीग की पांच टीमें बिक चुकी है। हाल में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इसके लिए सूचना निर्गत की थी। जानकारी के अनुसार विजय गोपाला (टीम ऑनर या कंपनी नाम), सिक्योर कॉरपोरेट और सिगनिफिकेंट Sports Management ने भी टीमें खरीदी हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।
जानें बीसीएल के बारे में
बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) आईपीएल शैली की फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग है, जिसमें पूरी तरह से एक आकर्षक लीग फ्लेवर हैं। यह एक टी-20 प्रारूप लीग होगी, जहां प्रत्येक टीम एक बार एक दूसरे से खेलेगी और शीर्ष चार सेमीफाइनल खेलेगी और उसके बाद फाइनल खेलेगी।आईपीएल के तर्ज पर ही बीसीएल की भी गवर्निंग काउंसिल है। गवर्निंग कौंसिल के चेयरमैन संजीव रतन सिंह (सोना सिंह) हैं और संयोजक ओम प्रकाश तिवारी हैं।
इस लीग के साझेदार एलीट Sports के बारे में जानें
एलीट sports Management को ऐसे लीग को कराने का पुराना अनुभव है और उसने झारखंड में पहली बार इस लीग का आयोजन किया था। एलीट sports मैनेजमेंट ने काफी ब्रांड के साथ काम किया है जिसमें वायजुज,लिंकपेन्स, रायल्सन, वीडियोकॉन आदि। रांची में नए स्टेडियम में लाइट्स में 2011 में झारखंड प्रीमियर लीग हुआ था, जिसका टेलीकास्ट टेन स्पोट्र्स पर हुआ था। उसका कम्प्लीट कांसेप्ट प्लानिंग निशांत दयाल का था और ये झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पार्टनरशिप में किया गया था। वहीं, आईपीएल में अभी पंजाब टीम से जुड़े हैं। इससे पहले वे हैदराबाद के साथ थे। झारखंड के क्रिकेटरों सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी आदि को भी प्रमोट किया है, तो बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों की भी मदद दिलवाई है। 200 से ज्यादा क्रिकेटरों को क्रिकेट किट उपलब्ध करवा चुका है और सोशल रेस्पोंसबिलिटी के तहत बिहार में कई महिलाओं के बीच सिलाई मशीन बटवाई है।
350 क्रिकेटरों की लगेगी बोली
बीसीएल के लिए बिहार से 350 क्रिकेटरों की नीलामी की जायेगी, जो लीग में संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हुए नजर आयेंगे। इसमें तीन सालों की अवधि के लिए बिहार के पांच शहरों के नाम पर फ्रेंचाइजी के मालिकों द्वारा नीलामी में भाग लिया जाएगा। लीग को एक डबल हेडर प्रारूप में खेला जाना है, जिसका अर्थ है कि पहला गेम 3 PM पर शुरू होगा और दूसरा गेम फ्लड लाइट्स के तहत 7 PM पर शुरू होगा।
यूरो Sports पर Live दिखेगा मैच
इस लीग के मैच यूरो Sports पर लाइव दिखेगा। लाइव होने का फायदा बिहार के प्रतिभावान खिलाडियों को मिलेगा और उन्हें बड़े मंच अपनी प्रतिभा दिखाने में मदद करेगा।
हर टीम के मेंटर होंगे पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर
बीसीएल की अवधारणा देश की अन्य लीगों से अलग होने वाली है क्योंकि प्रत्येक टीम में एक मेंटर आयेंगे, जो नॉन-प्लेइंग कैप्टन होंग। ये रिटायर इंटरनेशनल क्रिकेटर होंगे। ये मेंटर अपने मैच के अनुभवों को साझा कर करेंगे। बिहार के खिलाड़ियों के लिए जो न केवल भारी आत्मविश्वास देगा, उन्हें एक अलग खिलाड़ी के रूप में भी उभारेंगे। बीसीएल में फ्रेंचाइजी की टीमों के मेंटर के रूप में शामिल होने के लिए प्रवीण आमरे, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, आरपी सिंह ने अपनी सहमति दे दी है जो अंततः ब्रांड बीसीएल को और स्ट्रांग बना देगा।
एक नजर में बीसीएल
टीमें : पांच
आयोजन तिथि : 22 से 28 मार्च (प्रस्तावित)
टीम का फॉर्मेशन : ऑक्शन के द्वारा
टीमों के नाम : पटना पायलट, भागलपुर बुल्स, गया ग्लाइडर्स, दरभंगा डायमंड,आरा अरेंजर्स
इतने खिलाड़ियों की लगेगी बोली : 350
कुल सेलेक्ट प्लेयर : 100
एक फ्रेंचाइजी जो बोली पर राशि खर्च करेगी : न्यूनतम कुल 3 लाख, अधिकतम 6. 75 लाख
टीम की बोली के प्रकार :
टीम की बोली चार कैटेगरी में होगी
पूल ए : रणजी समेत सीनियर प्लेयर : हर टीम में 5-6 रणजी या सीनियर कैटेगरी के प्लेयर होंगे। इसकी न्यूनतम बेस प्राइस 30, हजार और अधिकतम 50 हजार रुपए होगी।
पूल बी : अंडर-23, अंडर-19 प्लेयर। बेस प्राइस 15 हजार रुपए
पूल सी : जिला लेवल प्लेयर। बेस प्राइस-10 हजार रुपए
पूल डी : फ्रेंचाइजी प्लेयर। बेस प्राइस-5000 हजार रुपए।
हर प्लेयर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड होना अतिआवश्यक है।