नई दिल्ली, 15 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत मौजूदा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कम से कम दो वनडे मैच खेलना अनिवार्य होगा। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
घरेलू क्रिकेट को मजबूती देने की पहल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच (19 दिसंबर) और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे (11 जनवरी 2026) के बीच करीब तीन सप्ताह से अधिक का अंतर है। बीसीसीआई चाहता है कि इस अवधि का उपयोग सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने में करें, ताकि उनकी मैच फिटनेस और लय बनी रहे।
चयन समिति ने जारी किया निर्देश
अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस संबंध में सभी खिलाड़ियों को निर्देश दे दिए हैं। यह फैसला ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद की गई सिफारिशों का हिस्सा है, जिसमें हर प्रारूप में घरेलू क्रिकेट को अधिक महत्व देने पर जोर दिया गया था।
सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता
विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की सूचना दे चुके हैं। इसके अलावा शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए कम से कम दो मैच खेलने को कहा जा सकता है।
छूट सिर्फ फिटनेस के आधार पर
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी के छह राउंड 24 दिसंबर से खेले जाएंगे और खिलाड़ी व उनके राज्य संघ तय करेंगे कि वे कौन से दो राउंड खेलेंगे। किसी खिलाड़ी को छूट तभी मिलेगी, जब उत्कृष्टता केंद्र (NCA) उसे अनफिट घोषित करेगा।
सिर्फ रोहित-विराट तक सीमित नहीं नियम
इस फैसले से यह धारणा भी टूटती है कि चयन समिति और मुख्य कोच गौतम गंभीर सिर्फ रोहित और विराट का उदाहरण देना चाहते हैं। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि घरेलू क्रिकेट सभी खिलाड़ियों के लिए समान रूप से जरूरी है।
बुमराह निजी कारणों से टीम से अलग
इस बीच जसप्रीत बुमराह को धर्मशाला में तीसरे टी20 मैच से पहले निजी कारणों से घर लौटना पड़ा। सूत्रों के अनुसार उनके एक करीबी परिजन अस्पताल में भर्ती हैं। सब कुछ ठीक रहने पर बुमराह चौथे या पांचवें मैच के लिए टीम से जुड़ सकते हैं।