पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अपनी टीम के साथ किसी भी दिन बिहार पधार कर सकते हैं। आजकल वे राज्यों में क्रिकेट डेवलपमेंट को लेकर दौरा कर रहे हैं।


जय शाह बिहार समेत चार राज्यों सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में क्रिकेट डेवलपमेंट के प्रभारी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर लिया है और अब बिहार की बारी है।
बुधवार को वे सिक्किम के दौरे पर थे और उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से उनके आवास पर मुलाकात की। इन दोनों के बीच सिक्किम में क्रिकेट के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने जय शाह के सामने नेशनल क्रिकेट एकेडमी का प्रस्ताव रखा और कहा कि राज्य सरकार इसके लिए पूरा सहयोग करेगी।
जय शाह के साथ बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन, एजीएम ऑपरेशन गौरव सक्सेना, आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के काउंसलर एम मजूमदार और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष श्री अभिषेक डालमिया भी मौजूद थे।


इसके पहले जय शाह ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु और राज्यपाल ब्रिगेडयर डॉ बीडी मिश्रा से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजुजु, सांसद दिलीप सैकेया समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

नवंबर में जयशाह ने उत्तराखंड का दौरा किया था वहां संसाधनों का जायजा लिया था।