19 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

BCCI ने पत्रकार बोरिया मजूमदार को दो साल के लिए किया बैन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वरीय खेल पत्रकार खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को दो साल के लिए बैन कर दिया है। बोरिया मजूमदार पर भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को धमकी देने का आरोप है।

पिछले दिनों ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें साहा को एक पत्रकार ने धमकी दी थी। इसके बाद साहा से पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग और भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री समेत कई खिलाड़ियों ने उस पत्रकार का नाम सभी के सामने जाहिर करने को कहा था। रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद बीसीसीआई को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

इसके बाद बीसीसीआई ने साहा से संपर्क किया जहां उन्होंने पूरा मामला बोर्ड के सामने रखा। बोर्ड ने फिर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और बोर्ड के शीर्ष परिषद सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल थे इन्होंने पूरे मामले को जांचा परखा जिसमें बोरिया मजूमदार दोषी पाये गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights