पटना, 24 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भेजे गए चयनकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बीसीसीआई ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों चेतन शर्मा, हरविंद्र सिंह, सलिल अंकोला और नीतू डेविड को बीसीए चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया है।
नवनियुक्त चयनकर्ता शुक्रवार को पटना पहुंचे और बीसीए कार्यालय में सचिव व एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद हुई बैठक में आगामी मैचों की तैयारियों, टीम के प्रदर्शन और चयन प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। खिलाड़ियों के तकनीकी कौशल, प्रशिक्षण व्यवस्था और फिटनेस पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान चयनकर्ताओं ने बिहार के खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता और खेल के प्रति समर्पण की सराहना की। उनका कहना था कि बिहार के युवा खिलाड़ी उच्च स्तर पर खेलने की योग्यता रखते हैं और अगर उन्हें निरंतर तकनीकी, शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण मिलता रहा, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन कर सकते हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण सुविधाओं और ग्राउंड की गुणवत्ता को आधुनिक रूप दिया जाएगा। कोच, चयनकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच समन्वय को और मजबूत करने तथा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निगरानी के लिए डेटा एनालिसिस और वीडियो रिव्यू प्रणाली लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस बैठक में बीसीए के चयनकर्ता, कोच, फिजियो, ट्रेनर और खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।