27 C
Patna
Friday, December 20, 2024

अगले वर्ष से खेल दिवस के अवसर प्लेयरों को सम्मानित करेगा बीसीए : राकेश कुमार तिवारी

पटना। राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों के सम्मान में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्गो के घरेलू मैचों में  बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार का मान और सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को अगले वर्ष से बीसीए ‘खेल सम्मान समारोह’  का आयोजन कर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित कर हौसला बढ़ायेगा।

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बीसीए से संबंधित सभी जिला संघों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, अंपायरों सहित खेल से जुड़े अन्य सहायक कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि पूरे देश भर में हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जिसे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2019 को खेल दिवस कि थीम ” फिट इंडिया यंग इंडिया ” रखी है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि मानव जीवन में खेल का क्या महत्व है। क्योंकि खेल से जुड़कर हीं आप अपने- आपको फिट रख सकते हैं और यंग महसूस कर सकते हैं।

बीसीए के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समस्त बिहारवासियों, खिलाड़ियों व जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को विशेष रुप से बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है इनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने की।

बीसीए इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही बिहार के क्रिकेटरों के लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक आधारभूत संरचना में अपने खेल को निखारने का अवसर प्राप्त होगा और बीसीए अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान करने का जो निर्णय लिया गया है उसकी मैं भूरी- भूरी प्रशंसा करता हूं।

इस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन व पूर्व रणजी क्रिकेटर अजय नारायण शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन आनंद कुमार, बीपीएल के चेयरमैन सोना सिंह, बीपीएल के संयोजक ओम प्रकाश तिवारी समेत कई गणमान्य ने बधाई दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights